जिले के सभी 283 पंचायतों में हाथ धुलाई महोत्सव का हुआ आयोजन

0

सिवान : ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर शनिवार को जिले के सभी पंचायतों में हाथ धुलाई महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सभी 19 प्रखंडों के 283 ग्राम पंचायतों में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन यूनाइट फार यूनिवर्सल हैंड हाइजीन थीम पर हुआ। इस दौरान सभी पंचायत सरकार भवन में पंचायती राज प्रतिनिधि, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों व स्थानीय समुदाय के लोगों को हाथ धुलाई के महत्व में जागरूक करते हुए स्वच्छता संकल्प दिलाई गई। सदर प्रखंड के बीपीआरओ सतीश कुमार तिवारी ने कहा कि हाथ ना धोने वाली बीमारियों से लाखों लोग प्रभावित होते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें छोटे बच्चों में होने वाली बीमारियों में दस्त (डायरिया) और अन्य तरह की जानलेवा बीमारियां होने की संभावना रहती है। दूसरी ओर भगवानपुर हाट प्रखंड केे सोंधानी पंचायत में मुखिया चांदनी कुमारी की देखरेख में छात्रओं और महिलाओं के बीच हाथ धुलाई का अभियान चलाया गया। इसमें भगवानपुर अंसारी मोहल्ला सड़क पर कार्यपालक सहायक प्रेमनाथ कुमार के नेतृत्व में सड़क से गुजर रहे बड़े-बुजुर्ग महिला और पुरुषों का हाथ धुलाई कराकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया।

इस दौरान सभी लोगों से शौच के बाद, बच्चों का मल छूने के बाद, खाना खाने से पहले, किसी संक्रमित सतह को छूने के बाद निश्चित रूप से हाथ धुलाई के छह चरणों का पालन करते हुए हाथों को कम से कम बीस सेकेंड तक धोने के तरीके से अवगत कराया गया। साथ हीं इस अभियान को उत्सव के रूप में मनाने और साबुन से हाथ धोने के महत्व को बताया गया। जबकि बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत हाथ धुलाई का आयोजन किया गया। बीडीओ रज्जन लाल निगम ने कहा कि हाथ धोना हमारे लिए कितना जरुरी है, इसका कोविड संक्रमण काल में सबको समझ आ गया है। मौके पर वार्ड शिवजी राम, श्री राय, अशोक कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, असगर अली, गुड्डू कुमार, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव तथा अन्य कर्मी मौजूद थे।