नकल की शिकायत पर डीएम ने किया डीएलएड परीक्षा का औचक निरीक्षण

0
ranjita DM

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वीएम मिडिल स्कूल केंद्र पर डीएलएड परीक्षा में नकल की शिकायत मिलने पर डीएम रंजीता ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्राधीक्षक, वीक्षक व मजिस्ट्रेट को नकल रोकने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अगर नकल पर अंकुश नहीं लगा तो आगे से इसे परीक्षा केंद्र नहीं रहने देंगे। डीएम के निरीक्षण के दौरान केंद्र में हड़कंप मंच गया। उन्होंने परीक्षा हॉल में जाकर परीक्षा का जायजा लिया। इस दौरान कोई परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़े गए। वे होमगार्ड कार्यालय में सड़क दुर्घटना में मृत जवान को गार्ड आॅफ आॅनर देकर लौट रहीं थीं। तभी परिसर से सटे केंद्र की खिड़कियों के पास चिट-पर्ची बिखरे देखा। इस पर बिना देर किए होमगार्ड कार्यालय से पैदल केंद्र में प्रवेश कर गईं। इधर परीक्षा में अंतिम दिन कुल 125 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। परीक्षा में कुल दस हजार दौ सौ 60 परीक्षार्थियों को भाग लेना था। इसमें दस हजार एक सौ 36 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali