बाहरी परिसर की रंगाई के बाद वार्ड, लेबर रूम, इमरजेंसी रूम आदि का होगा रंग रोगन
✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
राज्य सरकार के निर्देश पर मिशन 60 के तहत सदर अस्पताल का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर अस्पताल में अभी बाहरी परिसर का रंग रोगन किया जा रहा है।इसके बाद सभी वार्ड, कार्यालय सहित अन्य विभाग का रंग रोगन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार लेबर रूम, इमरजेंसी रूम, ओपीडी आदि में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अस्पताल में आये लोगों को पेयजल, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुलभ कराई जा रही है। मामले में सदर अस्पताल प्रबंधक एसरारूल हक ने बताया कि मिशन 60 दिवस के तहत कार्य 16 नवंबर तक पूरा किया जाना है, इसी के सदर अस्पताल का रंग-रोगन कराया जा रहा है।
सदर अस्पताल में अभी बाहरी परिसर में रंगाई-पोताई हो रही है। इसके बाद अंदर की दीवारों की रंगाई होगी। वहीं सामान्य वार्ड, लेबर वार्ड समेत पूरे अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों को 24 घंटा आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाओं, एसएनसीयू, आपरेशन की सुविधा देनी है। ओपीडी में सामान्य, दंत, आर्थोपेडिक, शिशु का इलाज के लिए चिकित्सक को तैनात करना है। इसके अलावा मरीजों की सहायता के पूछताछ केंद्र को भी व्यवस्थित करने, काउंसिलिंग, डायलिसिस सेवा की उपलब्धता, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी-स्कैन, पैथोलाजी, दवाओं की उपलब्धता रखनी है। इसके अलावा मानक के रूप में वेटिंग रूम, पीने का पानी एवं वाश रूम की व्यवस्था की जानी है।