✍️परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया मुख्यालय के जामो रोड में थाना से महज दाे सौ मीटर दूर स्थित एक साइबर कैफे से रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने 70 हजार रुपये नकद एवं चार लाख 40 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली। इसकी जानकारी सोमवार को हुई तो आसपास के दुकानदार आक्रोशित हो गए तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन पर शिथिलता बरतने का आरोप लगा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली एवं कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ही भामोपाली शैलेश कुमार जामो रोड स्थित कृष्णा मार्केट में रिया साइबर कैफे का संचालन करते हैं। रविवार की देर शाम प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद घर चले गए थे तभी देर रात्रि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ नकद 70 हजार समेत करीब पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। सोमवार की सुबह शैलेश कुमार अपने साइबर कैफे पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ था।
जब वे दुकान में प्रवेश कर जांच किए तो उसमें से लैपटाप, आधार कार्ड बनाने की मशीन और 70 हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान गायब थे। उन्होंने घटना की सूचना आसपास के लोगों एवं थाने को दी। चोरी की घटना के बाद आसपास के दुकानदार एवं ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश फुट पड़ा और लोग पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे। दुकानदार शीघ्र चोरों की पहचान कर गिरफ्तार करने एवं सामान बरामद करने मांग कर रहे थे। इस क्रम में दुकानदार सड़क जाम करने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच की जानकारी ली तथा चोरों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद दुकान मालिक ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया घटना की जांच की जा रही है।