परवेज़ अख्तर/सिवान: छपरा रेलखंड स्थित सिसवन ढाला रेलवे फाटक का बूम मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से टूट गया। गेटमैन ने स्थानीय स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार एवं आरपीएफ ने ट्रक को जब्त कर लिया। बूम टूटने के कारण इमरजेंसी चैनल बूम लगाकर ट्रेनों को आगे की ओर पास कराया गया। सूचना प्रेषण तक रेलवे क्रासिंग का बूम बनने का काम चलता रहा। इस कारण कई ट्रेनें लेट हो गईं। वहीं ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
फाटक की मरम्मत के दौरान सड़क के दोनों ओर कई घंटों तक जाम लगा रहा। वहीं कई ट्रेनों को धीमी गति से निकला गया। मामले में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सिसवन ढाला का फाटक बंद नहीं था। इसी दौरान सिसवन की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने रेलवे फाटक के बूम में धक्का मार दिया। इसे बूम टूट गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया गया है। बताया कि बूम टूटने से कई ट्रेनें लेट हुई हैं। धीमी गति से ट्रेनों का इमरजेंसी चैनल बंद कर पास कराया गया। बता दें कि जब्त ट्रक पर यूपी का नंबर अंकित है।
Hindustan ke Sabse Bekar siswan dhala hai is wakt
Comments are closed.