परवेज अख्तर/सिवान: कृमि से मुक्ति के लिए एक से 19 आयुवर्ग के बच्चों एवं किशोरों को अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। इसके लिए सात नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। जारी पत्र में बताया गया है कि 7 नवंबर को अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों एवं किशोरों को 11 नवंबर को माप अप दिवस का आयोजन कर उन्हें भी दवा खिलाई जाएगी। अभियान के दौरान बच्चों एवं किशोरों को तथा उनके अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।
प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक :
अभियान की सफलता को लेकर सभी सरकारी विद्यालयों एवं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर, पंपलेट और माइकिंग आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाएगा, ताकि कोई भी बच्चा कृमि नाशक दवा खाने से छूट ना पाए। इसको लेकर जिले में व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है। अभियान को सफल बनाने को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि जल्दी ही कृमि मुक्ति दिवस पर दवा खिलाए जाने वाले बच्चों की संख्या निर्धारित कर ली जाएगी। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान भी ससमय तैयार कर लिया जाएगा।