सिवान: जिले में मिले हैं डेंगू के 39 मरीज, विभाग करा रहा फागिंग

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है। अभी तक जिले में करीब तीन दर्जन से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं, जबकि कई अन्य संदिग्ध का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसकी जांच के लिए सैंपल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। वीडीसीओ राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में कुल 39 डेंगू के मरीज हैं। इसमें सबसे अधिक महाराजगंज प्रखंड में 16 मरीज, बड़हरिया में सात, शहरी क्षेत्र में चार, गोरेयाकोठी में तीन के अलावे सदर प्रखंड, भगवानपुर हाट, जीरादेई, दारौंदा, जीरादेई, दरौली, मैरवा व गुठनी सहित अन्य प्रखंडों में एक-एक मरीज शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आमलोगों को इस बीमारी के बारे में किया जा रहा जागरूक :

जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डा. एमआर रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमलोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं। जिन क्षेत्रों में डेंगू पीड़ित मरीजों की पुष्टि हुई है उन गांवों-टोलों में स्वास्थ्य विभाग की प्रशिक्षित टीम द्वारा फांगिंग कराई जा रही है ताकि डेंगू मच्छर का प्रकोप खत्म हो सके। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी नगर परिषद द्वारा फागिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों के सक्रिय डेंगू के सभी मरीजों के घरों में व घर के आसपास के 50 घर या 500 मीटर के रेडियस में लगातार फागिंग की जा रही है। जहां भी मरीज मिल रहे हैं उन जगहों को चिह्नित कर फागिंग कार्य कराया जा रहा है। वहीं विभागीय कर्मी घर-घर जाकर छिड़काव कर रहे हैं। ताकि डेंगू के मच्छरों से बचाव हो सके।