मैरवा: अस्पताल व्यवस्था की विधायक ने की समीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में शनिवार को विधायक ने अस्पताल में चिकित्सीय व्यवस्था की समीक्षा को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने डेंगू रोग से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डेंगू से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि उन्हें ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि चिकित्सक रेफरल अस्पताल में नियमित और निर्धारित समय नहीं आते हैं। ड्यूटी रोस्टर के अनुसार चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें सुधार की आवश्यकता है। सरकार बदल चुकी है तो चिकित्सकों को भी यह समझना चाहिए कि व्यवस्था भी बदली है और उन्हें भी बदलना होगा। अस्पताल में दवा की कमी की बात भी सामने आई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक के पहले विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण किया। कुछ रोगियों से बातें की। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि रोगियों को अस्पताल से सभी दवाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती है। विधायक ने बैठक के दौरान यह मामला भी उठाते हुए कहा कि अस्पताल में निर्धारित सभी दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने रेफरल अस्पताल के लिए निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया एवं उपस्थिति पंजी की जांच की गई। ड्यूटी पर पणजी के मुताबिक चिकित्सक और स्वास्थ्य में उपस्थित पाए गए। बाद में विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार के लिए बैठक में निर्देश दिए गए हैं। बैठक पूर्व नियोजित थी इसलिए निरीक्षण के दौरान सब कुछ चुस्त दुरुस्त पाया गया। लेकिन इसके बाद जल्द ही वे फिर निरीक्षण करेंगे। वे देखेंगे कदिए गए निर्देश का कितना अनुपालन हो रहा है। सुधार नहीं होने पर स्वास्थ्य मंत्री से इसको लेकर वे बात करेंगे। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. उषा सिंह समेत अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी के अलावा भाकपा माले के जीसू अंसारी, सत्येंद्र चौहान, उपेंद्र साह, मुकेश कुशवाहा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, गोपाल प्रसाद समेत कई लोग थे।