गोरेयाकोठी के खगनी गांव: भूमि विवाद में पड़ोसी ने पिता-पुत्र को घोंपा भाला, एक की मौत

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के खगनी गांव में रविवार की देर रात भूमि विवाद में पड़ोसियों ने पिता पुत्र को भाला घोंपकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के खगनी गांव निवासी कामेश्वर मिश्रा के पुत्र संतोष मिश्रा के रूप में हुई है। जबकि घटना में कामेश्वर मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घायल को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर मिश्रा का पड़ोसियों के साथ तीस वर्ष से भूमि विवाद चल रहा है। इसी भूमि विवाद को लेकर रविवार की रात कहासुनी हुई थी।

इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों तरफ से ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले। अंत में दोनों पक्षों ने धारदार हथियार से एक दूसरे पर वार कर दिया, इसमें कामेश्वर मिश्रा और उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।