दारौंदा: वीरांगना तारा रानी व बलिदानी फुलेना प्रसाद के आवास पर 35 वर्ष बाद जले दीप

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के बालबंगरा स्थित वीरांगना तारा रानी श्रीवास्तव एवं बलिदानी फुलेना प्रसाद के आवास पर 35 वर्ष के बाद ग्रामीणों ने दीपोत्सव मनाया। समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से 24 अक्टूबर को दीपाेत्सव मनाया गया। इस मौके पर वीरांगना व बलिदानी के आवास पर दीप एवं मोमबत्तियां जला दीपोत्सव मनाया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक सह समिति संयोजक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इन दोनों दंपती ने संकल्प लिया था कि जब तक देश आजाद नहीं होगा तब तक उन्हें संतान नहीं होगा। इस क्रम में 16 अगस्त 1942 में फुलेना प्रसाद महाराजगंज थाना पर तिरंगा फहराने के दौरान अंग्रेजी सिपाहियों की गोली से मौत हो गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बावजूद वीरांगना तारा रानी अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध लड़ाई जारी रखी और उनका निधन 1987 में हो गया। इसके बाद उनके आवास पर दीप नहीं जल रहा था। आजादी अमृत महोत्सव के 75 वर्ष गुमनामी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान दिलाने के लिए दैनिक जागरण अखबार ने वीरांगना तारा रानी व बलिदानी फुलेना प्रसाद के बारे में सचित्र जानकारी लोगों तक पहुंचाया। इसके बाद ग्रामीणों ने एक समिति का गठन किया तथा उनके आवास की साफ-सफाई, आदमकद प्रतिमा बनाने तथा उनके आवास पर दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया और ग्रामीणों के सहयोग से कार्य आरंभ कर दिया। 35 वर्ष बाद वीरांगना व बलिदानी के आवास पर दीपावली पर दीप जलने से ग्रामीण अपने को गौरवांवित महसूस कर रहे थे।