परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज एवं बड़हरिया थाना में बुधवार को लोकआस्था का महान पर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में छठ पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की सलाह दी गई। महाराजगंज थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ संजय कुमार ने सड़क की साफ सफाई, लाइटिंग, अग्निशमन पर विशेष चर्चा की। बैठक में मौजूद सदस्यों ने छठ पूजा को लेकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। एसडीओ ने कहा कि शांति समिति की बैठक में लोग संजीदगी से अपनी समस्या को रखते हैं और प्रशासन उसे समाधान करने का पूरा प्रयास करती है।
उन्होंने पोस्ट आफिस, चेतनापुरी रोड में जलजमाव की समस्या के संबंध में कहा कि पोस्ट आफिस चौक से नाला निर्माण होना है, लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात है कि इन सड़कों से जल जमाव का निराकरण नहीं होता है। इस कारण पानी की निकासी नहीं होती है। एसडीओ ने छठ पूजा में कोई परेशानी ना हो हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। घर से छठ घाट तक व्रतियों को सुरक्षा दिलाने की जिम्मेवारी थानाध्यक्ष को दी। उन्होंने बीडीओ व सीओ को सभी घाटों का भ्रमण करते रहने तथा समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ डा. रविरंजन, सीओ रवींद्र राम, ईओ हरिश्चंद्र आदि उपस्थित थे।
वहीं बड़हरिया थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने संयुत रूप से किया। वहीं बीडीओ ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में छठ पर्व मनाएं तथा एक-दूसरे की मदद करें। इस मौके पर एसआइ रामविलास शर्मा, अमित कुमार वर्मा, एएसआइ राजकुमार कश्यप, राजकुमार मिश्रा, मोहनलाल पासवान, भाजपा नेता अनिल गिरि, शंभू प्रसाद, जकरिया खान, हरजीत मांझी, बब्बन राम प्रेमप्रकाश सोनी, सरपंच संघ अध्यक्ष झगरू यादव आदि उपस्थित थे।