परवेज अख्तर/सिवान: जिले में बढ़ रहे डेंगू से बचाव को लेकर बसंतपुर नगर पंचायत के सहयोग से आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान की ओर से नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में फागिंग कर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष सह एनडीआरएफ सदस्य चंदन प्रसाद के मार्गदर्शन में सचिव सह बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के नेतृत्व में नगर पंचायत के पुरानी बाजार, सोनार टोली, हनुमान मंदिर, चांदनी चौक, गुड़हाटा सोनार टोली, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, बसंतपुर बाजार, थाना रोड, थाना परिसर, महाराजगंज रोड समेत कई वार्ड में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य फागिंग किया गया।
कर्मियों के अनुसार यह कार्य एक सप्ताह तक चलेगा। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार व प्रधान लिपिक मोनू सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू ने दस्तक दे दिया है। डेंगू के प्रभाव को देखते हुए नगर के कई इलाकों में संस्थान द्वारा फागिंग कराया जा रहा है इससे लोगों को मच्छर के प्रकोप से निजात मिलेगा। संस्थान के सचिव ने बताया कि फागिंग के बाद नगर पंचायत के कुल 11 वार्डों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जाएगा। इस मौके पर नीरज कुमार, सत्येंद्र यादव, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, मंटू कुमार, विशाल कुमार समेत अन्य युवा फागिंग कार्य में जुटे हुए हैं।