परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खुदाईबारी गांव के पास गुरुवार की शाम बाइक छीनने के दौरान बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान बड़रम निवासी अवध किशोर चौरसिया के पुत्र अभय चौरसिया के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि अभय चौरसिया अपनी बहन के घर से गोपालपुर लौट रहा था तभी खुदाईबारी गांव के पास बदमाशों ने उसे घेर लिया तथा बाइक छीनने लगे। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया। वह घायलावस्था में किसी तरह घर पहुंचा जहां स्वजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। समाचार प्रेषण तक स्वजन द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














