परवेज अख्तर/सिवान: फतेहप शहर के फतेहपुर में शनिवार को समाजसेवी सह व्यवसायी शंकर प्रसाद अग्रहरी व चंदा देवी ने छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया। उन्होंने सैकड़ों लोगों के बीच गागल, नारियल का वितरण कर सुख समद्धि की कामना की।
विज्ञापन
उन्होंने कहाकि उनका प्रयास है कि छठ का व्रत करने वाले व्रतियों को किसी तरह की कमी महसूस नहीं हो और जरूरतमंद भी इस पर्व को पूरी निष्ठा के साथ संपन्न करें। मौके पर गोवर्धन प्रसाद, विक्की प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, माला चतुर्वेदी, सुजीत कुमार, आदि उपस्थित थे।

















