सिवान: पांच तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड के प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के जारी हुए रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को स्क्रूटनी का विकल्प दिया गया है। प्रशिक्षण सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष और 2020-22 के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं पांच नवंबर तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन केवल आनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियाें को प्रति विषय 200 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा। केवल थ्योरी विषयों के लिए ही स्क्रूटनी के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लिंक जारी किया है। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं सेकेंडरी डाट बिहार बोर्ड आनलाइन डाट काम पर विजिट कर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। बता दें कि डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के तहत फर्स्ट और सेकेंड ईयर का परीक्षा परिणाम 11 अक्टूबर को ही जारी कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रिटोटलिंग में अंक घटने पर कम हो जाएंगे टोटल मार्क्स :

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार स्क्रूटनी की प्रक्रिया में तीन तरह के परिणाम हो सकते हैं। अगर उत्तर पुस्तिकाओं में अंदर के पन्नों के अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं होंगे, तो उसमें सुधार किया जाएगा। वहीं दिए गए अंकों में अगर कोई त्रुटि होती है तो उसमें भी सुधार होगा। जबकि अगर कोई प्रश्न अमूल्यांकित है तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा। स्क्रूटनी की प्रक्रिया में अंक में बढ़ोतरी व घटोतरी भी हो सकती है। यहां तक कि अंक यथावत भी रह सकते हैं।