परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले में छठ पूजा को लेकर विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे। सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात दिखे। एक तरफ जहां जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता व डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार जिला प्रशासनिक शिविर में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, डीएसपी विजय कुमार झा सहित यातायात प्रभारी शाहजहां खान दल बल के साथ लगातार छठ घाटों का भ्रमण करते रहे।
पर्व के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना शहर में ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हर घाट और चौक चौराहे के लिए एक हजार जवानों की तैनाती की गई थी। हर तालाब में भक्तों को परेशानी ना हो इसके लिए जवानों की ओर से लोगों को दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। रविवार की दोपहर से सोमवार की सुबह तक शहर के दाहा नदी पुल से दोपहिया समेत अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। वहीं गोपालगंज मोड़ समेत विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी।