✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मनोज हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित राजा शर्मा को दारौंदा एवं सारण रिविलगंज थाने की पुलिस ने रिविलगंज से रविवार को गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में महाराजगंज अनुमंडल के तेजतर्रार एसडीपीओ श्री पोलअस्त कुमार ने बताया कि मनोज कुमार यादव की हत्या करने के मामले में आरोपित राजा शर्मा को रिविलगंज थाने के सहयोग से रिविलगंज में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार राजा शर्मा के पास से एक देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद की है तथा उसके अन्य दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए संदेहास्पद ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि राजा शर्मा सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी है। वह सफेद रंग की अपाची बाइक चला रहा था जबकि उसके दोनों साथी रिविलगंज थाना क्षेत्र के कचनार निवासी धीरज कुमार उर्फ टमाटर एवं लखु कुमार है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि चनचौरा बाजार में एक व्यक्ति कीमती सोने की चेन पहने हुआ था। उसके पास से सोने की चेन एवं रुपये लूटने के लिए पीछा किया गया। चेन छीनने के दौरान उस व्यक्ति ने एक साथी को पकड़ लिया था। इसी को छुड़ाने के लिए उसे गोली मारी गई थी। बताया कि इन तीनों की पहचान सीसी फुटेज से फोटो एवं घटना के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने की थी।
पुलिस इस मामले में फरार दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संदेहात्मक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।महाराजगंज अनुमंडल के तेजतर्रार एसडीपीओ श्री पोलअस्त कुमार ने बताया कि राजा ने छह अक्टूबर को अपने साथी के साथ दिनदहाड़े छपरा में अमेजन आफिस में घुसकर 12 लाख 85 हजार रुपये लूटने एवं एक स्टाफ द्वारा विरोध करने पर उसे गोली मारने की बात स्वीकार की है।इसके अलावा इस पर छपरा में कई संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। विदित हो कि 24 अक्टूबर को एक अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने थाना क्षेत्र के जलालपुर में पईन पुल के समीप मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस मामले में मृतक के पिता चंदर यादव ने दारौंदा थाने में आवेदन अज्ञात तीन बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी।