सिवान: फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर इस माह में किया जाएगा नाइट ब्लड सर्वे

0

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले में फाइलेरिया रोगियों का पता लगाने के लिए नवंबर में नाइट ब्लड सर्वे शुरू किया जाएगा। सर्वे के दौरान लोगों के रक्त के नमूने कलेक्ट किए जाएंगे और इसमें फाइलेरिया परजीवी की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं नाइट ब्लड सर्वे को लेकर राज्य स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लैब टेक्निशियनों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के साथ अन्य सभी स्तर की तैयारियां की जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाइट ब्लड सर्वे में 20 आयुवर्ग से अधिक उम्र के लोगों के ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। वहीं एक प्रतिशत से अधिक माइक्रोफाइलेरिया आने पर उस जगह पर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाएगा। वहीं एक प्रतिशत से कम आने पर उस जगह पर एमडीए अभियान नहीं चलाया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सर्वे को लेकर बनाएं जाएंगे सेशन साइट :

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. एमआर रंजन ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे का कार्य सभी 19 प्रखंर्डों के सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित रेफरल अस्पतालों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा। इसकेे लिए सभी प्रखंडों व शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्रों के क्षेत्र में सेशन साइट बनाए जाएंगे। वहीं एक सेशन साइट से करीब तीन सौ रक्त नमूने लिए जाएंगे।