परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के धनौती स्थित राजकीय मध्य विद्यालय से चोरों ने मध्याह्न भोजन के लिए रखे 15 क्विंटल चावल की चोरी कर ली। इसके पूर्व चोरों ने दुर्गा पूजा के मौके पर विद्यालय बंद हाेने के दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इससे विद्यालय परिवार में आक्रोश है। प्रधानाध्यापक अजय कुमार शाही ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग, एमडीएम प्रभारी एवं थाने को दी है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व पर विद्यालय में छुट्टी थी। मंगलवार को जब विद्यालय खुला तो शिक्षकों ने देखा कि एमडीएम जिस कमरे में रखा गया था उस कमरे का ताला गायब था, दरवाजे खुले हुए थे।
जब स्टाक पंजी से मिलान किया गया तो पता चला कि 30 बोरी यानी 15 क्विंटल एमडीएम चावल की चोरी हो गई है। इस कमरे में कुल 41 बोरी चावल रखा गया था। इसमें सिर्फ 11 बोरी चावल ही मौजूद पाया गया। उन्होंने बताया कि जब भी विद्यालय की छुट्टी दो-चार दिनों के लिए होती है चोरों द्वारा ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही दुर्गा पूजा की छुट्टी के दौरान चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर आठ बोरी चावल की चोरी कर ली थी।