परवेज अख्तर/ सिवान: इंटर में नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्रों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दिया है। ऐसे छात्र स्पाट नामांकन के लिए गुरुवार से नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं छह नवंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैै। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओएफएसएस प्रक्रिया के तहत प्रथम व द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित छात्र, जिन्हाेंने नामांकन के बाद स्लाइड अप का विकल्प दिया था लेकिन स्लाइडअप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके थे। ऐसे छात्रों का पूर्व में लिया गया नामांकन स्वत: ही रद हो गया है।
उन्हें स्पाट राउंड के तहत नामांकन के लिए फिर से आनलाइन आवेदन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर वे 2024 की इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल होने योग्य नहीं होंगे। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को रिक्त सीटों से संबंधित सूचना जारी करने का निर्देश दिया गया है। स्पाट नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं जिस संकाय एवं विषय में नामांकन लेना चाहते हैं, वे संबंंधित संस्थान के प्राचार्य से मिलकर उक्त सीट के लिए अनुरोध कर सकते हैं। सीबीएसई, सीआईएससीई एवं अन्य बोर्ड से सफल छात्र भी स्पाट नामांकन करा सकते हैं। साथ ही जिन छात्रों का नामांकन ससमय अपडेट नहीं किया जा सका था, उन्हें पुन: ओएफएसएस के तहत आनलाइन आवेदन शुल्क सहित देना होगा। बोर्ड द्वारा प्रत्येक दिन नामांकन के बाद संबंधित स्कूल व कालेज को ओएफएसएस पोर्टल पर नामांकित छात्रों का नामांकन अपडेट करने का निर्देश दिया गया हैै।