परवेज अख्तर/ सिवान: दारौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द गांव में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी रास्ते पर कब्जा किए जाने पर अतिक्रमण खाली कराने गए अधिकारियों को आक्रोश झेलना पड़ा। काफी प्रयास के बाद अतिक्रमण हटाया गया। सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि कोड़ारी खुर्द गांव निवासी दिलीप तिवारी द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की गई थी। इस शिकायत के आलोक में जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह सहित महिला ओपी पुरुष पुलिस बल के साथ अतिक्रमण खाली कराने के लिए टीम पहुंची। इस क्रम में अतिक्रमणकारी संतोष सिंह द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध किया गया।
इस क्रम में अतिक्रमणकारी एवं पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटा दिया। सीओ ने बताया कि मौजा कोड़ारी खुर्द थाना नंबर 190, खाता संख्या 15, सर्वे नंबर 843 में कोड़ारी खुर्द निवासी दिलीप तिवारी के घर के सामने संतोष सिंह द्वारा अतिक्रमण किया गया था।
इसमें जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को काफी संख्या में महिला एवं पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर ग्रामीणों की भी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इधर, संतोष सिंह का कहना है कि सरकारी स्तर पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई नोटिस नहीं मिला था। कोड़ारी खुर्द गांव अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद सीओ ने दारौंदा बाजार में भी सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटवाया।