परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध भैया बहिनी बाजार में बदमाशों ने दो नवंबर की शाम एक किराना दुकान के पास दो सहोदर भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में घायल दिलीप चौरसिया के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। आरोपितों में रामचंद्रापुर निवासी विजय प्रसाद उर्फ बच्चा प्रसाद, संजय प्रसाद, मनोज प्रसाद उर्फ मुन्ना, अजीत प्रसाद, आनंद कुमार, मन्नु कुमार, विजय प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार शामिल है। पुलिस ने आनंद कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। घटना का कारण रंगदारी नहीं देना बताया जा रहा है। बयान में रामचंद्रापुर निवासी हरिहर चौरसिया के पुत्र घायल दिलीप चौरसिया ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व उक्त आरोपितों द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया। अपने बयान में कहा है कि दो नवंबर की शाम भीखाबांध भैया बहिनी बाजार स्थित छठीलाल कुमार के किराना दुकान पर सामान खरीदने गया था। वहां पर पहले से मेरा छोटा भाई प्रमोद चौरसिया माैजूद था।
तभी गांव के विजय प्रसाद उर्फ बच्चा प्रसाद, संजय प्रसाद, मनोज प्रसाद उर्फ मुन्ना, अजीत प्रसाद, आनंद कुमार, मन्नु कुमार, विजय प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार मेरे छोटे भाई के साथ गाली गलौज कर रहे थे। इस क्रम में मनोज प्रसाद उर्फ मुन्ना ने मेरे भाई पर फायरिंग कर दी। गोली भाई के पेट में लगी। आरोपितों द्वारा मुझ पर फायरिंग की गई। इस क्रम में गोली मेरे बाएं हाथ में गोली लगी। इसके बाद अखिलेश कुमार एवं प्रेमचंद गुप्ता बचाव के लिए आए तो उन लोगों पर भी फायरिंग करते हुए सभी आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि गोली मारने के मामले में आरोपित आनंद कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लिए छापेमारी की जा रही है।