भगवानपुर हाट: तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया एनएच 331 स्थित मंदिर में तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुक्रवार से आरंभ हो गया। वैदिक मंत्रोंच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया। मौके पर प्रथम दिन आचार्यों ने रामायण ग्रंथ की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड पाठ आरंभ किया जो देर शाम तक चलता रहा। शनिवार को हनुमत प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। महायज्ञ के आयोजक देव नारायण सिंह तथा श्याम नारायण सिंह ने बताया कि इस मंदिर में भगवान हनुमान की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को हवन पूजा व संतों की विदाई से होगी। पूजा समिति में शिक्षक आत्मानंद दुबे, प्रेम प्रकाश दुबे, उप प्रमुख मुन्ना सिंह, अमरनाथ शर्मा आदि शामिल हैं। यज्ञ का संचालन आचार्य दीपक मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर कबीर कुंज बसंतपुर के अनुपम दास महाराज, राम जानकी मंदिर के महंत जनार्दन दास महाराज, मलमलिया हनुमान गढ़ी के महंत अंकुर दास महाराज आदि समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।