परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्मशाला में शनिवार को जेपी सेनानियों की बैठक हुई। बैठक में जेपी सेनानियों को पेंशन संबंधित मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि उनके द्वारा लंबे समय से की जा रही मांगों से संबंधित स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को भेजी जाए। जयप्रकाश आंदोलन में शामिल होने वाले सभी आंदोलनकारियों को पेंशन का लाभ देने, पेंशन के लिए आंदोलन में शामिल होने की एक माह, एक वर्ष की समय सीमा या जेल जाने की शर्त हटाने, मृत जेपी सेनानियों के आश्रितों को भी पेंशन देने की मांग रखी गई।
साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे कि जेपी सेनानियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तर्ज पर पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। बैठक में युगल किशोर प्रसाद, धीरेंद्र पांडेय, कंचन प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, बसंत प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश पटेल, मनन यादव आदि शामिल थे।