- मुखिया पति के घर लौटने के दौरान बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- पीठ में थे तीन गोली के जख्म
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव समीप मांझी-बरौली मुख्य पथ पर सोमवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर पंचायत के धनौता निवासी कमलदेव तिवारी के पुत्र सह रुकुंदीपुर पंचायत की मुखिया बबीता देवी के पति प्रदीप तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में प्रदीप तिवारी को अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बदमाशों ने प्रदीप तिवारी को पीछे से गोली मारी थी, उनके पीठ में जख्म के निशान थे। चिकित्सकों के उन्हें तीन गोली लगी थी।
हत्या की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो पुत्र , पत्नी, मां, सहित सभी स्वजनों बदहवास स्थिति में अस्पताल पहुंचे। घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जाता है कि प्रदीप तिवारी अपनी बाइक से महाराजगंज से घर लौट रहे थे। तभी जगदीशपुर गांव के पास घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने मांझी-बरौली मुख्य पथ पर उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने प्रदीप तिवारी को खून से लथपथ देख पुलिस को सूचना दी। इधर पुलिस बदमाशों की धरपकड़ को छापेमारी में जुट गई थी।