परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय में ओलंपिक खेल के आयोजन को लेकर मंगलवार को उसरी बुजुर्ग स्थित एक निजी स्कूल में सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में 26 और 27 नवंबर को ओलंपिक खेल कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसके लिए उसरी स्थित यूनिक ज्ञान निकेतन और अरंडा स्थित शिवाला मैदान का चयन किया गया। सदस्यों ने बताया कि इस खेल में पांच से 14 आयु वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं।
इस ओलंपिक में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शूटिंग, तीरंदाजी, कबड्डी, बैडमिंटन, रस्सी कूद, बाधा दौड़ समेत 30 प्रकार के खेल शामिल है। बच्चे किसी एक खेल में भाग ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। इस महाकुंभ का आयोजनकर्ता समस्त प्रखंडवासी और अर्पण के प्रयास से किया जाएगा। बैठक में रामाकांत पाठक, दीपक जायसवाल, रवींद्र भगत, मोनू खान, योगेश कुमार गुप्ता, रघुनाथ यादव, चंदन कुमार, सुधीर कुमार आदि शामिल थे।