हत्यारों की गिरफ्तारी व सभी मुखिया की सुरक्षा की मांग
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के हिलसड़ में मंगलवार को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मनमोहन मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर पंचायत के मुखिया बबीता देवी के पति प्रदीप तिवारी की बदमाशों द्वारा हत्या की निंदा की गई तथा दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में सर्वसम्मति से हत्यारों की गिरफ्तारी कर फांसी देने एवं जिले के सभी मुखिया को सुरक्षा की मांग प्रशासन से की गई। बड़कागांव पंचायत के मुखिया पति व दिल्ली सांसद मनोज तिवारी के निजी सचिव विकास सिंह बीरप्पन ने कहा कि जिले में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है।
अपराध पर अंकुश लगाने में जिले की पुलिस प्रशासन विफल रही है। वहीं बल्हा एराजी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि बदमाशों की गोली का शिकार बने प्रदीप तिवारी द्वारा पूर्व में ही दारौंदा थाना में अपने साथ किसी अनहोनी होने की आशंका जाहिर कर आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस कार्रवाई के बदले मौन धारण किए रही। इसका परिणाम हुआ कि सोमवार की बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने मृतक के आश्रित को 50 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की। बैठक में मुखिया मंटू कुमार द्वविवेदी , विभाकर पांडेय, जितेंद्र पासवान, सुनील उपाध्याय, पवन सिंह, वर्मा साह, राजेश्वर साह, मूरत मांझी आदि शामिल थे।