सिवान के दो केंद्रों से नकल करते 13 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित

0

परवेज अख्तर/ सिवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2020-23 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा शहर के तीन केंद्रों पर तीसरे दिन शुक्रवार को जारी रही। हालांकि परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सख्ती बरते जाने के कारण दो परीक्षा केंद्रों से नकल करते 13 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शहर के डीएवी पीजी कालेज केंद्र से दाेनों पालियों की परीक्षा से 10 तथा जेडए इस्लामिया कालेज केंद्र से तीन परीक्षार्थियों को शेष परीक्षा से निष्कासित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे दिन की परीक्षा में दोनों केंद्रों पर कुल 1382 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 1208 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 174 ने परीक्षा छोड़ दी। डीएवी पीजी कालेज केंद्र के केंद्राधीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि पहली पाली में कुल 371 में से 325 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि 46 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में कुल 305 में से 256 उपस्थित हुए, जबकि 49 अनुपस्थित रहे। वहीं जेडए इस्लामिया कालेज में पहली पाली की परीक्षा में कुल 331 में से 296 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 44 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 375 में 331 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 44 ने परीक्षा छोड़ दी। बता दें कि पहली पाली में रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र व गृह विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में बाटनी, फिजिक्स व अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई।