परवेज अख्तर/सिवान: शहर के पकड़ी मोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला को-आर्डिनेटर अखिलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिले में भारत यात्रा को सफल बनाने को ले प्रमुख कांग्रेसजनों, प्रखंड को-आर्डिनेटर और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई। इस दौरान 13 नवंबर को पटना स्थित सदाकत आश्रम में होने वाली बैठक में जिला की तरफ से उठाए जाने वाले बिंदुओं और भारत जोड़ो यात्रा के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि जिले में 15 दिनों तक इस यात्रा को किया जाएगा और जो यात्री पहले दिन से चलेंगे वह अंतिम दिन तक साथ रहेंगे।
जिलाध्यक्ष डा. विधुशेखर पांडेय ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से जिले के कांग्रेसजन पार्टी के इतिहास, वर्तमान और भविष्य में होने वाले कार्यों से जनता को अवगत कराएगी और नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा की जा रही जनविरोधी कार्यों का पर्दाफाश करेगी। मौके पर शिवधारी दुबे, डा. के एहतेशाम, रामाकांत सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, बच्चा तिवारी, रुदल बागी, सैयद आसिफ अब्बास, नितेश यादव, मिथिलेश कुमार सिंह, ध्रुवलाल प्रसाद, मदन प्रसाद, जावेद आलम खान, जवाहर भाई, अनंत तिवारी, सरोज कुमार गोस्वामी, लालबाबू खरवार, मुकेश कुमार, जयप्रकाश दुबे, अमितेश पांडेय, मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर रुकुंडीपुर के मुखिया पति प्रदीप तिवारी की हत्या पर शोक व्यक्त किया गया।