परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के मुखिया बबीता देवी के पति प्रदीप तिवारी की हत्या सात नवंबर को बदमाशाें ने महाराजगंज से घर लौटने के दौरान जगदीशपुर में गोली मारकर कर दी थी। इस मामले में मृतक के पुत्र राहुल तिवारी द्वारा सात लोगों को आरोपित किया गया है। इसमें पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है, जबकि अन्य आरोपित फरार है। वहीं महाराजगंज पुलिस द्वारा मृतक के स्वजन की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की है।
घटना के तीन दिन बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस पर दबाव भी बनता जा रहा है। सभी फरार आरोपित कहां भूमिगत हैं इसकी जानकारी पुलिस को अभी तक सटीक रूप से नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है लेकिन शुक्रवार की शाम तक उसे कुछ खास हाथ नहीं लगा था। लोगों का कहना है कि मुखिया पति की हत्या दारौंदा थाने की निष्क्रियता का परिणाम है। वहीं विधायक कर्णजीत सिंह ने बताया कि प्रदीप हत्याकांड में सभी आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसपी से मिलकर बातचीत की गई है। उन्होंने बताया कि दारौंदा थाना में अभी कोई नया थानाध्यक्ष नहीं बनाया गया है। शीघ्र ही नए थानाध्यक्ष योगदान कर सकते हैं।