दारौंदा: जाप सुप्रीमो ने मुखिया व स्वजनों से मिल दी सांत्वना

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर पंचायत के मुखिया पति प्रदीप तिवारी की हत्या की सूचना मिलते ही जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार की शाम धनौता स्थित मुखिया बबीता देवी के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। आम जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकार में अफसरशाही बढ़ा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। इस मौके पर स्वजन व ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रदीप तिवारी की हत्या कर दी गई, क्योंकि आरोपित बराबर धमकी देते रहते थे। इस सूचना से प्रशासन को अवगत कराया गया था। बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से बदमाशों का मनोबल बढ़ता चला गया। बदमाशाें का मनोबल बढ़ने से क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।