सिवान: 18 तक करा सकेंगे मैट्रिक व इंटर का एडमिट कार्ड में गलती का सुधार

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ी में सुधार के लिए 18 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की है। इस दौरान परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड में हुए आंशिक गड़बड़ी का सुधार विद्यालय के प्रधानध्यापक एवं सहायक से करा सकेंगे। वहीं समिति ने हाईस्कूल एवं प्लस टू स्कूल के सहायकों को पूर्व में मिले आईडी पासवर्ड के माध्यम से लागिन कर छात्रों के एडमिट कार्ड में हुए आंशिक गड़बड़ी को सुधारने का निर्देश दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि छात्रों के माता-पिता के नाम का पूर्ण बदलाव किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा। वहीं नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, विषय, जाति आदि में अगर आंशिक गड़बड़ी है तो उसका सुधार किया जा सकता है। बता देंं कि पूर्व में एडमिट कार्ड में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जाति, विषय आदि गलत अंकित हो जाने पर छात्रों को बिहार बोर्ड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन अब बोर्ड द्वारा डमी एडमिट कार्ड जारी किए जाने से छात्रों को इस परेशानी से निजात मिली है।