सिवान: फ्रॉड से बचने के लिए आरबीआई ने चलाया जागरूकता अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में रविवार को अग्रणी जिला कार्यालय से लेकर बबुनिया मोड़ तक जिले के सभी बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अग्रणी जिला प्रबंधक शशि कपूर के नेतृत्व में बैंक फ्राड से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया। जिला प्रबंधक ने बताया कि बैंकिंग प्रथाओं आदि की मौजूदा विनियमों पर ग्राहकों की जागरुकता बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक विभिन्न मीडिया और प्रिंट अभियानों के माध्यम से कई पहल कर रहा है। यह जागरुकता (वाकेथन) रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत किया गया था। इसका मकसद ग्राहकों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि ग्राहक के अधिकारों, ग्राहक संरक्षण और शिकायत निवारण ढांचे से संबंधित जानकारी पर जोर देते हुए यह अभियान, डिजिटल और इलेक्ट्रानिक वित्तीय लेनदेन धोखाधड़ी के विरुद्ध सुरक्षा के बारे में जागरुकता फैलाने का भी प्रयास है। इस अभियान के तहत लोगों को सुरक्षा उपाय और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आजकल साइबर फ्राड बहुत ज्यादा बढ़ गया, इसलिए ग्राहकों को जागरूक होना जरूरी है। जानकारी के अभाव में कोई भी व्यक्ति इन साइबर फ्राड का शिकार हो सकता है इसलिए ग्राहकों को अपने अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी जैसे कि अपने क्रेडिट / डेबिट कार्ड का पिन, कार्ड का सीवीवी नंबर, यूपीआईइ पिन आदि किसी भी व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए।