परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज पूर्व मुख्यमंत्री महामाया प्रसाद के गांव पटेढ़ा के सौंदर्यीकरण की मांग स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर की है। ग्रामीण मुखिया शेषनाथ सिंह, पूर्व मुखिया उमेश शाही, रवि शाही, जितेंद्र शाही, बबलू शाही, डब्ल्यू शाही, सरपंच राजेंद्र श्रीवास्तव, गगन पांडेय, मनन दुबे आदि का कहना है कि महामाया प्रसाद सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होकर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है, लेकिन आज भी उनका गांव विकास से कोसों दूर है।
गांव में स्थित एक उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। वहीं उनके घर के सामने स्थित पोखरा आज भी जीर्णशीर्ण अवस्था में है। पूर्व मुख्यमंत्री का घर धराशायी होने के कगार पर है। महाराजगंज से पटेढ़ी तक की सड़क भी पूरी तरह टुट चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में हमलोग कई बार सांसद, विधायक, एसडीओ को भी आवेदन दिया, लेकिन आजतक सिर्फ आश्वासन ही मिला।