परवेज अख्तर/सिवान: आंदर सरकार जब तक धान जमा नहीं लेगी, हम किसानों से धान की खरीदारी नहीं करेंगे। मांग पूरी हो जाने के बाद ही धान की खरीदारी शुरू होगी। यह बातें प्रखंड के व्यापार मंडल सह पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह, पैक्स अध्यक्ष नागमणि पाठक, मृत्युंजय सिंह, रंजीत सिंह आदि ने सरकार की गलत नीति का विरोध करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पैक्स किसानों से धान अधिप्राप्ति करती है तो सरकार को भी पैक्स धान ही देगी।
साथ ही यह भी कहा गया है कि सरकार अरवा चावल की जगह उसना चावल की मांग कर रही है जो किसी भी हाल में संभव नहीं है। पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि सरकार एक क्विंटल धान की कुटाई में मात्र 10 रुपया देती है, जबकि उसना मिलर 150 रुपया प्रति क्विंटल धान कुटाई मांगते हैं। वहीं जिला में उसना मिलर नहीं है, उसना चावल के लिए भागलपुर जाना पड़ेगा इसमें काफी रुपये खर्च होंगे।