परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के खानपुर गांव में सोमवार को प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, कृषि समन्वयक रामजन्म की उपस्थिति में खानपुर महिला खाद्य सुरक्षा समूह की बैठक हुई। बैठक में समूह की महिलाओं को जीरो टिलेज से गेहूं की खेती करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
विज्ञापन
इसके बाद समूह की महिलाओं द्वारा 15 एकड़ जीरो टिलेज गेहूं प्रत्यक्षण की मांग की गई। इस मौके पर उन्हें 15 एकड़ के लिए जीरो टिलेज गेहूं प्रत्यक्षण किट प्रदान किया गया। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि समूह में जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बोआई का कार्य जिला कृषि पदाधिकारी की उपस्थिति में कराई जाएगी। इस मौके पर काफी संख्या में महिला समूह के सदस्य उपस्थित थीं।