बड़हरिया: आलेख प्रतियोगिता में आशुतोष को मिला पांचवा स्थान

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय कृषि संस्थान में आयोजित शिक्षा का महाकुंभ ज्ञानोत्सव में जिला के बड़हरिया प्रखंड के सिकंदरपुर निवासी आशुतोष कुमार को आलेख प्रतियोगिता में टाप फाइव में स्थान प्राप्त हुआ है। आशुतोष की उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष पंकज मित्तल द्वारा स्मृति चिह्न, कीट और 51 सौ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदित हो कि 17 से 19 नवंबर तक तीन दिवसीय ज्ञानोत्सव में पूरे भारत से 50 हजार प्रतिभागियों ने शिक्षा से आत्मनिर्भरता तथा नई शिक्षा नीति पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस मौके पर पूरे भारत के करीब ढाई सौ कुलपति, निर्देशक, रजिस्ट्रार तथा पटना हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस भी शामिल उपस्थित थे। आशुतोष के सम्मानित होने पर पूर्व मंत्री जिवेश मिश्रा, नितिन नवीन, सांसद कविता सिंह, जदयू नेता अजय सिंह आदि ने बधाई दी है।