सिसवन: सरकारी जमीन पर कब्जाधारियों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में प्रशासन की टीम ने सरकारी जमीन को अतिक्रमित कर बनाए गए कई ढांचों को हटाने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार आंबेडकर चौक के दक्षिण व रामजानकी मंदिर के पश्चिम स्थित पोखरा के किनारे सुरेंद्र मोची, हरेंद्र राम व परशुराम राम वर्षों से दुकान कर जूता मरम्मत का कार्य करते हैं। मंगलवार की रात्रि चैनपुर पैक्स अध्यक्ष दीपक तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ लोहे की संरचना लगाकर कब्जा कर लिया। बुधवार की सुबह जब मोची वहां आया तो नई संरचना देख भौचक हो गया व विरोध करने लगा। तब दोनों पक्षों के लोगों के बीच कहासुनी के बाद तनाव कायम हो गया। इसकी सूचना सीओ सतीश कुमार, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार को दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वे सभी पदाधिकारी वहां पहुंचे जमीन के कागजात की जांच शुरू की। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों से कहा कि वे 24 घंटे के अंदर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने यह कहकर हंगामा किया कि कई लोग अतिक्रमण कर मकान बनाए हैं, लेकिन कुछ पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया, उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया और अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। वहीं मौके पर पहुंचे इसी बीच पूर्व विधायक अमरनाथ यादव मोचियों के समर्थन में आवाज उठाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से कमजोर लोगों पर सामंती जुल्म किया जा रहा है।