मैरवा: शहर की तरह गांव में बजने लगी सिटी

0

उठने लगा कचरा प्रत्येक वार्ड में घर के सामने सिटी बजा कर और ठोस तथा तरल अपशिष्ट पदार्थ ठेले वाले लेकर गए

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर पंचायत की तरह गांव में भी कचरा उठाव शुरू कर दिया गया है। सिटी बजाकर डोर टू डोर कचरे का ठेले पर उठा हो रहा है। पहले चरण में प्रखंड के मुड़ियारी और इंग्लिश पंचायत का चयन किया गया है। इंग्लिश पंचायत में कचरा उठाव का शुभारंभ दो दिन पूर्व मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय भास्कर चौहान द्वारा उद्घाटन कर किया गया था। उसी दिन इंग्लिश पंचायत के मुखिया तनवीर अहमद ने जागरुकता के लिए स्वच्छता टीम को हरी झंडी दिखाकर गांव में रवाना किया था। गुरुवार को प्रत्येक वार्ड में घर के सामने सिटी बजा कर और ठोस तथा तरल अपशिष्ट पदार्थ ठेले वाले लेकर गए। वार्ड से कचरा पंचायत स्तर पर एकत्रित कर फिर उसे प्रखंड स्तर पर एकत्रित होगा। वहां से रिसाइक्लिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने की यह पहल कितना कारगर होगी यह तो आने वाला समय बताएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत प्रखंड के मुड़ियारी पंचायत और इंग्लिश पंचायत को प्रथम चरण में चयनित किया गया था। इसके अंतर्गत इंग्लिश पंचायत में इसकी शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत प्रत्येक घर को ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थ एकत्रित करने के लिए दो डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं। वार्ड स्तर पर डोर टू डोर कचरे का उठाव के लिए सफाई कर्मी को ठेला उपलब्ध कराया गया है। पंचायतों को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने की इस पहल का ग्रामीणों ने स्वागत किया है। स्वच्छता टीम द्वारा ग्रामीणों से मिलकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। टीम द्वारा ग्रामीणों को कचरा प्रबंधन के बारे में बताते हुए उन्हें सहयोग की अपील कर रहे हैं। वहीं मुखिया तनवीर अहमद, प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार, पंचायत सचिव शेष कुमार बर्णवाल, स्वच्छता पर्यवेक्षक अरुण कुमार ने ग्रामीणों से अपने गांव और पंचायत को स्वच्छ बनाने की अपील की है।