बसंतपुर: राशि उठाव के बावजूद विकास कार्य नहीं कराए जाने पर प्राथमिकी का आदेश

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर पंचायत के वार्ड संख्या में 14 में योजनाओं की राशि की निकासी कर कार्य नहीं करा 21 लाख 62 हजार रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में बीडीओ ने वार्ड सदस्य विश्वनाथ राय, वार्ड सचिव लालदेव राय तथा जयप्रकाश राय पर प्राथमिकी का आदेश दिया है। गबन की जानकारी 24 नवंबर को बीडीओ द्वारा जांच के दौरान हुई। बीडीओ ने बताया कि वार्ड संख्या में 14 में हर घर नल जल योजना में 14 लाख 39 हजार पांच सौ निकासी कर कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। कनेक्शन घर-घर नहीं दिया गया है। इन लोगों ने 10 लाख 84 हजार 500 रुपये वसूलने योग्य है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सहोदर राय के घर से लेकर हरिजन टोली होते हुए विद्यार्थी राम के घर तक नाला तथा सोख्ता निर्माण प्राक्कलित राशि 11 लाख 63 हजार 800 निकालकर कार्य प्रारंभ नहीं गया है। इसमें छह लाख 98 हजार रुपये वसूलने योग्य है। वहीं शिव मंदिर से बच्चा राय के घर तक नाली तथा सोख्ता निर्माण कार्य अधूरा है तथा चार लाख वसूलने योग्य है। इस तरह कुल वसूलनीय राशि 21 लाख 62 हजार 500 रुपये है। बीडीओ ने 25 नवंबर को कुमकुमपुर के पंचायत सचिव को उक्त संबंध में निर्देश दिया है कि दो दिनों के अंदर वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य विश्वनाथ राय, वार्ड सचिव लालदेव राय तथा जयप्रकाश राय पर प्राथमिकी कराते हुए बीडीओ कार्यालय में अवगत कराएं।