भाई की दीर्घायु के लिए बहनों ने मनाया पीड़िया पर्व, नदी घाटों पर किया पीड़िया प्रवाहित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जिले के विभिन्न प्रखंडों में शुक्रवार को पीड़िया पर्व मनाया गया। इस मौके पर शुक्रवार की अल सुबह पीड़िया प्रवाहित करने के लिए विभिन्न नदी घाटों पर लड़कियों की काफी भीड़ देखी गई। बहनें गुरुवार को अपनी भाई की खुशहाल के लिए निर्जला व्रत भी रखा एवं शुक्रवार की अल सुबह पीड़िया लेकर गीत गाते हुए नजदीक के नदी व तालाब घाटों पर पहुंच विधि विधान के साथ पीड़िया प्रवाहित की तथा अपने भाई के दीर्घायु एवं स्वास्थ्य जीवन की कामना की। इसको लेकर उनमें काफी उत्साह देखने को मिला। इस संंबंध में पूछे जाने पर अंजली, सीमा, प्रिया, पल्लवी आदि युवतियों ने बताया कि गोवर्धन पूजा में प्रयोग में लाए जाने वाले गाय के गोबर का एक-एक पीड़िया को साक्षी मानकर बहनें अपने भाइयों की खुशी के लिए ईश्वर से मन्नत मांगती हैं तथा मान्यता के अनुसार गोबर की पीड़िया के साथ भाइयों की पीड़ा को नदी या तालाब में प्रवाहित करती हैं। इसके पूर्व निर्जला रहने की भी परंपरा है। जानकारी के अनुसार शहर के दाहा नदी में भी सुबह पीड़िया दहन के लिए युवतियों की भीड़ देखी गई। इस मौके पर युवतियां ठेला आदि को आकर्षक ढंग से सजा कर गीत गाते हुए दाहा नदी घाट पर पहुंची और नदी में पीड़िया दहन की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला व प्रखंडों के इन घाटों पर देखने को मिली भीड़ :

पीड़िया दहन को लेकर सलेमपुर, पुलवा दाहा नदी घाट, कागजी मोहल्ला, कंधवारा आदि जगहों पर भीड़ देखी गई। वहीं महारजागंज शहर के पुरानी बाजार, काजी बाजार, पसनौली, मोहन बाजार, सिहौता, रामापाली, धनछुहा, पोखरा, जिगरहंवा, टेघडा, कसदेवरा आदि जगहों पर पीडिया पर्व मनाया गया। वहीं आंदर मुख्यालय समेत जयजोर, असांव, गहिलापुर, भवराजपुर, फिरोजपुर, पतार, रकौली, अर्कपुर समेत आदि गांव में पीडिया पर्व मनाया गया तथा झरही, सरयू व दाहा नदी में पीड़िया विसर्जन किया गया। इसके अलावा बसंतपुर, भगवानपुर हाट, मैरवा, दारौंदा, लकड़ी नबीगंज, बड़हरिया, सिसवन, रघुनाथपुर, दरौली, गुठनी, जीरादेई, नौतन, हुसैनगंज, हसनपुरा, गोरेयाकोठी व दरौली आदि प्रखंडों के विभिन्न गांवों में पीड़िया पर्व मनाया गया।

नए परिधान व गीत से गुलजार रहे घाट :

पीड़िया पर्व को लेकर शुक्रवार की सुबह नए परिधान में महिलाएं एवं युवतियां सज धज कर घाटों पर पहुंची थी। इस दौरान डीजे पर गीत अलसुबह से ही बजाए जा रहे थे। गीत सुनकर आम राहगीर भी घाटों पर पहुंच इस पर्व के भागी बने। वहीं दूसरी ओर पीड़िया विसर्जन के दौरान युवतियों में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। युवतियां अपनी सहेलियों के साथ आपस में सेल्फी लेती देखी गई।