परवेज अख्तर/सिवान: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड को लेकर देश भर में रोष व्याप्त है। श्रद्धा की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग भी बढ़ गई है। शुक्रवार की शाम जीरादेई में सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने कैंडल मार्च मार्च निकाला। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। इस दौरान सभी ने श्रद्धा को श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता सह राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदी पट्टी महा पंचायत तथा फ्रेंड्स आफ बिहारी भैया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. विनय बिहारी के नेतृत्व में युवा देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास पर पहुंचे।
श्रद्धा को इंसाफ दो, हत्यारे आफताब को फांसी दो, जैसे नारों के बीच जैसे-जैसे मार्च में लोग आगे बढ़े। इसमें अन्य भी लोग शामिल होते गए। सभी के अंदर हत्यारे आफताब के प्रति गुस्सा तो श्रद्धा के प्रति दुख था। श्रद्धांजलि सभा में सभी दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मार्च में महाराणा प्रताप सेना के महामंत्री संतोष सिंह, अवधेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, शंभू सिंह, मनीष कुमार सिंह, दयाशंकर सिंह, अमित कुमार सिंह, आदि शामिल थे।