सिसवन: सड़क बनी नहीं और लगा दिया कार्य पूर्ण होने का बोर्ड, ग्रामीणों में आक्रोश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर-मुबारकपुर में सड़क निर्माण नहीं होने तथा ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण होने को बोर्ड लगा देने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। सोमवार को काफी संख्या ग्रामीण विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का कहना था कि मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा चैनपुर-मुबारकपुर पंचायत के पंच मंदिर के पश्चिम में 0.380 किलोमीटर सड़क बननी है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य हुआ ही नहीं और ठेकेदार द्वारा कार्य समाप्ति का बोर्ड शनिवार की देर रात चुपके से लगा दिया। इसकी ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 11 28 at 7.55.54 PM

बोर्ड पर प्राक्कलित राशि 26.64 लाख रुपये है। कार्य प्रारंभ करने की तिथि 06-09-2021 है तथा कार्य समाप्ति की तिथि 05-09-2022 है, लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना था कि जब कार्य हुआ हीं नहीं तो कार्य समाप्ति का बोर्ड कैसे लगा, इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पहले स्थानीय मुखिया फिर बीडीओ से की गई है। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि जिले के वरीय पदाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आक्रोश व्यक्त करने वालों में सुरेंद्र ठाकुर, गुलाब प्रसाद, इफ्तिखार अहमद, मो. इसरायल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।