परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने से वंचित छात्रों को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। ऐसे छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई 2023 में आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह बाद कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ विशेष परीक्षा ली जाएगी।
बोर्ड ने यह साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल होने से वंचित वैसे रजिस्टर्ड छात्र जो स्कूलों और कालेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका आनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका है, जिस कारण वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए हैं।