दारौंदा: पकवलिया में प्रधान सचिव व डीएम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने गुरुवार को प्रखंड के पकवलिया में छह दिसंबर को भोजपुरी सांस्कृतिक संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया एवं आवश्यक परामर्श दिए। उन्होंने बताया कि छह दिसंबर को पकवलिया गांव में डा. चंद्रभानु सतपति का आगमन होने जा रहा है, जहां उनके द्वारा गुरु भवन का उद्घाटन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस अवसर पर कई वरीय अधिकारी एवं पदाधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान प्रधान सचिव के साथ जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय, महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, अधिवक्ता अभय कुमार राजन, प्रभात कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे। विदित हो कि यह कार्यक्रम छह दिसंबर को पकवालिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रोफेसर विक्रमा शुक्ला के यहां आयोजित होना है। इस कार्यक्रम की तैयारी काफी जोर शोर से चल रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो इंटरनेट मीडिया पर सांसद मनोज कुमार तिवारी के भी शामिल होने की चर्चा है।