सिवान: 50 वाहनों से वसूले 1.45 लाख जुर्माना

0
police

परवेज अख्तर/सिवान: परिवहन विभाग द्वारा नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध शिकंजा कसा जा रहा है। वहीं सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को शहर के गोपालगंज मोड़, तरवारा मोड़ सहित नेशनल हाइवे पर जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार विवेकानंद व एमवीआई राजीव रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, लहरिया ड्राइव, नाबालिगों द्वारा वाहन चालन, इंश्योरेंस एवं प्रदूषण सहित अन्य कागजातों की जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जांच के दौरान 50 वाहन चालकों से एक लाख 45 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। डीटीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यातायात नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर गाड़ी चलाने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही नियम तोड़ने वालों को सजा भी भुगतनी पड़ रही है। बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार ही कार्रवाई जारी है। मौके पर संतोष कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। बता दें कि दैनिक जागरण द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत सुरक्षित यात्रा कैसे हो इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।