परवेज अख्तर/सिवान: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर भरे गए परीक्षा फार्म में हुई त्रुटियों के सुधार के लिए छह दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसको लेकर सीबीएसई द्वारा निर्देश जारी किया गया है। बता दें कि 10वीं व 12वीं परीक्षा को लेकर काफी संख्या में छात्रों के आनलाइन किए गए परीक्षा फार्म में कई त्रुटियां पाई गई हैं। छात्रों द्वारा दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां स्कूल रिकार्ड से अलग हैं।
किसी में छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता के नाम गलत हैं तो कहीं दसवीं के छात्र के फार्म में मैथेमेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथेमेटिक्स बेसिक के विषय काेड को गलत लिखा गया है,तो किसी में दसवीं व बारहवीं में हिंदी, उर्दूू, हिंदी इलेक्टिव, इंग्लिश कोर, इंग्लिश इलेक्टिव, संस्कृत कोर व सस्कृत इलेक्टिव के विषय कोड गलत लिखे गए हैं। ऐसे में बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को त्रुटि में सुधार के लिए अवसर दिया है। महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता के प्राचार्य शंभू शरण तिवारी ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षा फार्म में सुधार के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन मास्टर करेक़्शन पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल के माध्यम से छह दिसंबर तक त्रुटि में सुधार किया जा सकता है।