परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के नया प्राथमिक विद्यालय हाता टोला तरवारा में पदस्थापित तीन शिक्षकों में किसी भी शिक्षक के नहीं आने की चर्चा शनिवार को लोगों में हो रही थी। इससे नाराज ग्रामीणों ने इसकी सूचना पचरुखी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार को देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि इस विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित हैं जो एक सप्ताह से विद्यालय में पढ़ाने नहीं आते हैं। वहीं किसी शिक्षक द्वारा गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक निजी शिक्षक को विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपें हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में नामांकित छात्र और छात्रा पढ़ने आते हैं, लेकिन शिक्षक के नहीं आने से पठन पाठन बाधित है। अब इस विद्यालय में सरकार द्वारा नियोजित शिक्षक खुद शिक्षक को रख कर पठन-पाठन करा रहे हैं, जिससे यह साबित होता है कि सरकारी शिक्षक अपनी मनमानी कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है। इसकी जांच कर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संंबंध में उक्त विद्यालय के शिक्षकों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका।