सिवान: सादगी पूर्वक मनी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित जिला अधिवक्ता संघ भवन में शनिवार को देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की 138वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक के नेतृत्व में उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर जिला जज ने कहाकि देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद का व्यक्तित्व गौरवशाली है। उनके आदर्शों को आत्मसात कर हमें प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश प्रजेस कुमार, अपर जिला न्यायाधीश प्रथम एके झा, अपर जिला न्यायाधीश रामायण राम, विजय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार राय, प्रवीण कुमार श्रीनेत, नरेंद्र कुमार, निहारिका के साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी इंद्राणी किसकू, अवर न्यायाधीश राजीव कुमार द्विवेदी, अमित कुमार पांडेय, मनीष पांडेय, धर्मेंद्र कुमार ने माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर प्रथम मुंसिफ पूजा कुमारी, प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी ईशा राज, कुमारी रिंकू, करिश्मा कुमारी, शुगम कुमारी, संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह के अलावे अन्य सदस्य उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर पकड़ी मोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि रामाकांत सिंह की अध्यक्षता में प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके चरित्र एवं कृत्य पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे, पूर्व उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा, इरफान अहमद, गणेश राम, जवाहर राम, गोपाल प्रसाद, उमाशंकर सिंह, ईद मोहम्मद, एजाज अहमद, पंडित अवधेश मिश्रा, वकील राम, हीरा राम आदि मौजूद थे। शहर के लखरांव स्थित बिहार विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर डा. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में प्रमुख रूप से विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, प्रो. हारून शैलेंद्र, प्रो. वीरेंद्र यादव, प्रो. महमूद हसन अंसारी, प्रो. वसंत कुमार, ओसीहर यादव, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार , जय प्रकाश चौधरी, गब्बर यादव, झाम मुखिया, शेख मंजूर आलम, रियासत नवाज खान, चंद्रिका राम, चंद्रमा राम, अश्वत्थामा यादव उपस्थित थे।