टीवीएस बाइक एजेंसी में पांच लाख रुपये की चोरी

0
robbery

परवेज अख्तर/सिवान : बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर यमुनागढ़ समीप एक बाइक एजेंसी में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के स्पेयर्स पार्ट्स की चोरी तथा आठ बैट्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी को सबसे पहले निशाना बनाते हुए उसे भी तोड़ दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। एजेंसी के मालिक जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद मीठू बाबू और उनके कर्मी सुबह नौ बजे जब एजेंसी गेट पर पहुंचे तो गेट का ताला नहीं देखकर हतप्रभ हो गए। इसके बाद जब अंदर गए तो एजेंसी से बाइक का आठ बैट्री, एक लाख 50 हजार रुपये और स्पेयर्स पार्ट्स सामान जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये के सामान की गायब पाए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, जमादार मो. अनस दल बल के साथ पहुंचकर एजेंसी मालिक एवं कर्मियों से पूछताछ की तथा घटना स्थल का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है। संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। एजेंसी मालिक मीठू बाबू के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस चोरों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वेल्डिंग दुकान में 28 को की थी चोरी

बड़हरिया-सिवान रोड स्थित जमुनागढ़ के पास गत 28 सितंबर को अज्ञात चोरों ने एक वेल्डिंग दुकान का शटर तोड़कर जेनरेटर सहित लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी। वेल्डिंग दुकान के मालिक रामायण प्रसाद ने बड़हरिया थाना में अज्ञात के विरुद्ध 29 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि जेनरेटर, मोटर, गेट ग्रिल, लोहे की चादर सहित अन्य सामान सहित तीन लाख रुपया की चोरी का आरोप लगाया था। बड़हरिया-सिवान रोड में पांच दिन के अंदर दूसरी चोरी की सबसे बड़ी घटना है।